Share this News

कोरबा/करतला 29सितंबर 2021 : जन योजना अभियान (पी.पी.सी.) सबकी योजना सबका विकास अंतर्गत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण प्रक्रिया को सहभागी तथा पारदर्शी बनाने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने की प्रक्रिया 02 अक्टूबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक किया जाना है.

भारत सरकार द्वारा सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत की जाने वाली गतिविधियों के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है. इस अभियान में जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत विकास योजना निर्माण कार्य किया जाना है. इस हेतु राज्य, जिला, जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए फैसीलेटर की नियुक्ति की जा रही है.

सभी नोडल अधिकारी फैसीलेटर( ग्राम पंचायत सचिव/ रोजगार सहायक) सभी विभागों के मैदानी अमले को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला राधेश्याम मिर्झा के मार्गदर्शन में मास्टर्स ट्रेनर्स ( प्रशिक्षण अधिकारी ) विनोद राज एवं डिगेश सूर्यवंशी के द्वारा सरपंचो और सचिवो को “ग्राम पंचायत विकास योजना ” के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया. करतला विकासखंड के 57 सरपंच शामिल हुए. सरपंचो ने बताया कि यह प्रशिक्षण ग्राम विकास के लिए बहुत लाभदायक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *