Share this News
कोरबा 26 सितंबर 2021 : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चालाए जा रहे आज़ादी के 75वें वर्ष हीरक महोत्सव के अंतर्गत साल भर चलने वाले कार्यक्रमों को ( दो अक्टूबर से 15 अगस्त 2022 तक ) तक के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन के लिए छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ जे.पी.श्रीवास्तव के संयोजकत्व में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किये हैं जिनमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रहे और वर्तमान में श्रम कल्याण संघ के सदस्य नरेश देवांगन को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम संयोजन बनाया गया है. उन्हें छ्त्तीसगढ़ शासन के द्वारा बड़ी जिम्मेदारी मिलने से कटघोरा, छुरी में खुशी का माहौल है.
छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने समिति के सभी मनोनीत सदस्यों से आग्रह किया है कि आज़ादी के 75 वें वर्ष हीरक महोत्सव के सफल कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तय कर कार्यक्रम का पूरे देश में सफल कार्यक्रम की दिशा में समुचित कार्यवाही करें.