Share this News

कोरबा/कटघोरा (KRB24NEWS) : NH 130 सुतर्रा के पास हुए सड़क हादसे में महतारी एक्सप्रेस 102 और स्विफ्ट कार में जबरजस्त टक्कर हो गई. इस घटना में महतारी एक्सप्रेस के चालक और स्विफ्ट कार में बैठे बच्चों, महिला समेत 9 लोगों को चोटें आई हैं.

जानकारी के अनुसार बिलासपुर की से ओर आ रही मारुति स्वीफ्ट कार और शिशुवती महिला को घर छोड़ने जा रहे 102 महतारी एक्सप्रेस सुतर्रा वन विभाग के नर्सरी के पास दोनों में जबरजस्त टक्कर होने से दोनों गाड़ी में बैठे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उनका प्राथमिक उपचार के पश्चात कोरबा व बिलासपुर अपोलो रिफर कर दिया गया.

दोनों गाड़ियों की भिड़ंत में 2 बच्चों, महिला समेत 9 लोग बुरी तरह घायल हो गए. स्विफ्ट कार में बैठे बच्चे और महिला को गंभीर चोटें आई है तथा 102 महतारी एक्सप्रेस के चालक को गंभीर चोट आई है. कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना का कारण अभी अज्ञात है पुलिस ने मामला दर्ज कर दर्घटना के कारण के पतासाजी में जुट गई है.