Share this News
कोरबा/कटघोरा 31 अगस्त 2021 : जिले में उर्वरक खाद ( यूरिया ) की कालाबाज़ारी रोकने और किसानों को सरकार की निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने शासन ने कवायद तेज कर दी है. जिला प्रशासन एवं उप संचालक कृषि कोरबा अनिल शुक्ला के निर्देशानुसार खाद्य विक्रय केंद्रों का निरीक्षण एवं आर्थिक दर पर विक्रय केंद्रों का आकस्मिक भौतिक सत्यापन का निर्देश जारी किया गया है. जिसके तहत आज हुलेश कृषि केंद्र छिंदपुर विकासखंड कटघोरा के उर्वरक निरीक्षक आर के भारती, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर पी जायसवाल, कृषि विकास अधिकारी एवं श्रीमती हेमपुष्पा कुर्रे ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी द्वारा दबिश दी गई.
जिसमें POS मशीन में दर्शित मात्रा के आधार पर कुल 15 किसानों को 6.75 क्विंटल कि शासन के निर्धारित दर रुपए 266.50 प्रति बोरी के हिसाब से उपस्थित होकर वितरण कराया गया जिससे किसानों को यूरिया निर्धारित दर पर उपलब्ध हो सके. यह कार्यवाही यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए सतत जारी रहेगी.