Share this News

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप को जरूर जानना चाहेंगे.

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1 – सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे नौ नए न्यायाधीश, सीजेआई आज दिलाएंगे शपथ

देश के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमना आज तीन महिला न्यायाधीश सहित नौ नए न्यायाधीशों को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाएंगे. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट में कुल न्यायाधीशों की संख्या 33 हो जाएगी. 

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चहिए

1 – अक्टूबर-नवंबर में चरम पर होगी तीसरी लहर, तीव्रता एक चौथाई रहने की संभावना

भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर अक्टूबर और नवंबर के बीच चरम पर हो सकती है. लेकिन इसकी तीव्रता दूसरे चरण की तुलना में काफी कम होगी. महामारी के गणितीय प्रारूपन में शामिल एक वैज्ञानिक ने यह बात सोमवार को कही.

2 – Tokyo Paralympics: सुमित ने रिकॉर्ड थ्रो के साथ जीता गोल्ड मेडल, पैरालंपिक में भारत को दिलाया सातवां मेडल

टोक्यो पैरालंपिक में भारत के जैवलिन थ्रोअर्स सुमित अंतिल ने भारत को इस प्रतियोगिता में तीसरा पदक दिलाया है. उन्होंने सोमवार को पुरुषों (एफ 64 वर्ग) के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है. 

3 – ‘सिर फोड़ने’ का आदेश देने वाले SDM का सीएम खट्टर ने किया बचाव, बोले- सख्ती जरूरी थी

करनाल में किसानों का सिर फोड़ने का आदेश देने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा को लेकर सरकार घिरी हुई है. इस मामले को लेकर पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी, तो अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उनके बचाव में उतर गए हैं. क्यों उतरे वह बचाव में, 

4 – पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक तन्मय घोष TMC में शामिल

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं के टीएमसी में शामिल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सोमवार को बिष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए. जानिए तन्मय घोष ने भाजपा पर क्या आरोप लगाया. 

5 – पत्नी द्वारा वैवाहिक वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने के बाद HC ने मंजूर की पति की तलाक याचिका

बॉम्बे हाईकोर्ट ने माना कि पत्नी के बेबुनियाद आरोप और तलाक की याचिका के लंबित रहने के दौरान उसकी प्रोफाइल को दो वैवाहिक साइटों पर अपलोड करके पुनर्विवाह करने का उसका सचेत निर्णय यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि पति को क्रूरता का सामना करना पड़ा.

6 – 23 साल बाद लौटा वतन, 1998 में गलती से लांघ गया था बॉर्डर

1998 में मध्य प्रदेश का रहने वाला प्रह्लाद सिंह गलती से पाकिस्तान बॉर्डर में दाखिल हो गया था. तब वह 33 साल का था. 23 साल तक गुमनामी और जेल की सलाखों में अमानवीय स्थिति का सामना करने के बाद आज वतन लौटा है. कैसे हुई उसकी रिहाई और किन अधिकारियों ने निभाई बड़ी भूमिका,

7 – कोविड के बीच प्राइमरी स्कूल खोलने पर छिड़ी बहस, विशेषज्ञों ने किया आगाह

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच कई राज्यों ने प्राइमरी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसके खिलाफ हैं और स्कूल खोलने के फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है. 

8 Jeene do: 98 साल की बुजुर्ग से दुष्कर्म की कोशिश, 70 साल की महिला बनी हवस का शिकार

यूपी के बलिया जिले में एक 98 साल की बुजुर्ग महिला से दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया है. महिला के पुत्र की शिकायत पर आरोपी रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. वहीं फतेहपुर जिले में भीख मांगकर गुजारा करने वाली बुजुर्ग महिला को एक शराबी युवक ने हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

9 – दिल्ली दंगा : पुलिस को कोर्ट की फटकार, कहा- बड़ी संख्या में मामलों में जांच का स्तर ‘काफी खराब’

कड़कड़डूमा कोर्ट ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े अधिकतर मामलों में खराब जांच को लेकर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है. एडिशनल सेशंस जज विनोद यादव ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया है. 

10 – कोविड का नया वैरिएंट C.1.2 अधिक संक्रामक, टीका सुरक्षा को भी दे सकता है चकमा : अध्ययन

दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों में कोराना वायरस का एक नया स्वरूप मिला है जो अधिक संक्रामक हो सकता है. माना जा रहा है कि यह वैरिएंट कोविड रोधी टीके से मिलने वाली सुरक्षा को चकमा दे सकता है. 

1 – स्कूल वाले पैरेंटस से मांग रहे हैं सहमति पत्र, साइन करने से पहले नियम-कायदा जान लें

भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर अक्टूबर और नवंबर के बीच चरम पर हो सकती है. आईसीएमआर और आईआईटी के मैथ्स एक्सपर्ट ने यह अनुमान लगाया है. ऐसे में एक सितंबर से स्कूलों के खुलने से पैरेंटस कन्फ्यूज हैं, बच्चों को स्कूल भेजे या नहीं. हम इस रिपोर्ट में इससे जुड़ी आशंकाओं और संभावनाओं के साथ एक्सपर्ट की राय बता रहे हैं, इससे अभिभावकों को फैसला लेने में आसानी होगी. 

2 – एक छोटी सी चिप की कमी से हो रहा अरबों का नुकसान, ऑटोमोबाइल समेत कई सेक्टर परेशान

सोचिये कि एक छोटी सी चिप ना हो तो आप कार ना चला पाएं, रिमोट से टीवी का चैनल ना बदल पाएं, स्मार्ट फोन से लेकर माइक्रोवेव तक का इस्तेमाल आपके लिए मुश्किल हो जाए. लेकिन इस चिप की कमी ने इन दिनों दुनियाभर की कई कंपनियों को करोड़ों अरबों का घाटा कर दिया है. आखिर कौन सी है ये छोटी चिप ? क्यों हो रही है इसकी कमी और इसका आप की जिंदगी पर क्या पड़ सकता है असर ? 

3 – वैक्सीनेशन में बन रहे हैं रिकॉर्ड, मगर बिहार-यूपी में तो फर्स्ट डोज कंप्लीट करने में ही दिसंबर आ जाएगा

स्वास्थ्य मंत्रालय के 30 अगस्त के अपडेट के अनुसार, 42,909 नए मामलों के साथ भारत का COVID-19 केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. लगातार पांचवें दिन 40,000 ऊपर कोविड के नए मामले आए. तीसरी लहर की आहट को देखते हुए केंद्र सरकार ही राज्यों पर दबाव बना रही है कि वे वैक्सीन की दूसरी खुराक का कवरेज बढ़ाना शुरू करें. मगर हालत यह है कि कई राज्यों में सिंगल डोज वैक्सीनेशन पूरा होने वाला है मगर बिहार, झारखंड और यूपी में फर्स्ट डोज देने में ही दिसंबर आ जाएगा. 

4 – 164 करोड़ में इंफोसिस ने बनाया टैक्स पोर्टल, फिर टैक्स भरने में क्यों आ रही है दिक्कत ?

क्या आपको आयकर विभाग के पोर्टल से टैक्स रिटर्न फाइल कर दिया है ? क्या अब भी आपको रिटर्न फाइल करने में दिक्कत हो रही है ? इस पोर्टल पर आखिर कौन-कौन सी दिक्कतें आ रही हैं और इसे लेकर सरकार क्या कर रही है. आपके रिटर्न पर इसका क्या असर पड़ेगा ? 

1 – किसानों की आवाज दबाने को हिंसा का रास्ता अपना रही सरकार : मोल्लाह

संयुक्त किसान मोर्चा ने हरियाणा के करनाल में किसानों के प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज और बाद में एक किसान की मौत पर रोष व्यक्त किया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने सीधे तौर पर खट्टर सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. संयुक्त किसान मोर्चा के महासचिव हन्नान मोल्लाह से खास बातचीत. 

2 – सोशल मीडिया स्टार, मैथिली ठाकुर के साथ खास बातचीत

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर ईटीवी भारत ने युवा गायिका और सोशल मीडिया की वायरल गर्ल मैथिली ठाकुर से बात की. उन्होंने कृष्ण भजन गाकर सुनाए और कहा कि मैंने डिसीजन लिया है कि मैं अच्छा संगीत ही सुनाऊंगी. आज युवा नहीं जुड़ रहे, लेकिन कल जुड़ेंगे. 

3 – मुनव्वर राणा जैसे ‘तालिबान समर्थकों’ को मिल रहा जवाब : इंद्रेश कुमार

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भारत में तालिबान समर्थक आवाजों पर कहा कि जब कुछ लोगों ने तालिबान के समर्थन में बात की थी, तो भारत के मुसलमान क्रोधित हो गए और इस संबंध में उनके खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमान शांति से रहना चाहते हैं, वे तालिबान जैसा इस्लाम नहीं चाहते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *