Share this News

छत्तीसगढ़ में सीएम पद पर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को अचानक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना हो गए. जिससे अटकलों का बाजार फिर गर्म हो गया. बस्तर में बीजेपी ने मिशन 2023 को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. दुर्ग में एक शख्स कार में जिंदा जल गया. इस हादसे के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. पुलिस इस केस की विस्तार से जांच कर रही है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां

दिल्ली पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मीडिया से किया किनारा

छत्तीसगढ़ में छिड़ी कुर्सी की जंग के बीच सोमवार की शाम को आनन फानन में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली पहुंचे. रायपुर से रवाना होते वक्त भी सिंहदेव मीडिया से बचते दिखे और फिर दिल्ली पहुंचने पर भी उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई. उन्होंने अपने दौरे पर कुछ नहीं बोला और सीधे एयरपोर्ट से कांग्रेस दफ्तर की ओर रवाना हो गए. 

सीएम कुर्सी विवाद पर बोले मोहित केरकेट्टा, ‘हाईकमान जो भी फैसला लेगा हम उसे मानेंगे’

छत्तीसगढ़ की सियासत में घमासान मचा हुआ है. सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दोनो ही दिल्ली से लौट चुके हैं. दिल्ली गए विधायकों का भी घर लौटने का सिलसिला जारी है. ऐसे में है कोरबा जिले के पाली तानाखार से विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष मोहित केरकेट्टा भी हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं. ढाई ढाई साल के फॉर्मूले और प्रदेश में मचे सियासी घमासान पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि हाईकमान का जो भी निर्णय होगा उसमें हमारी सहमति होगी. 

क्या थम गया छत्तीसगढ़ के कप्तान परिवर्तन का मामला, या पिक्चर अभी बाकी है.

छत्तीसगढ़ के कप्तान बदलने को लेकर लगातार सियासत गरमाई हुई है. जिस तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले दिनों दिल्ली गए फिर दिल्ली से वापस रायपुर आए. उसके बाद फिर से दिल्ली गए उनके जाने के पहले और जाने के बाद भी एक के बाद एक मंत्री-विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का दिल्ली जाने का क्रम जारी रहा. इससे यह साफ जाहिर होता है कि पार्टी में कहीं न कहीं कप्तान बदलने को लेकर चर्चा जरूर है. 

एकजुट हुआ आदिवासी समाज, 13 सूत्री मांगों के समर्थन में जगह-जगह जाम कर जताया विरोध

सर्व आदिवासी समाज ने अपनी 13 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदेश में जगह-जगह नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी कर अपना विरोध जताया. इस दौरान यात्री वाहन और आवश्यक सेवाओं को जाम से मुक्त रखा गया था. 

बस्तर में साख बचाने भाजपा लगा रही चिंतन शिविर, कांग्रेस ने कहा-जनता हमारे साथ फिर जीतेंगे 12 सीट

बस्तर में अपनी साख खो चुकी भाजपा यहां जीत सुनिश्चित करने को पूरी ताकत झोंकना शुरू कर चुकी है. जबकि कांग्रेस यहां आयोजित भाजपा के चिंतन शिविर को चिंता शिविर बता रही है. 

छत्तीसगढ में माफिया राज! सरकार रेत माफिया को दे रही बढ़ावा: धरमलाल कौशिक

नेता प्रतिपक्ष विधानसभा धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में माफिया राज चल रहा है. प्रदेश सरकार एनजीटी के नियमों की अवहेलना कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी अधिकारी रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहे हैं. 

प्रदेश में अवर्षा की स्थिति, किसानों को न नहर से पानी न ही बिजली दे पा रही सरकार : धरमलाल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में बिजली संकट छा गई है. सूखा काल में ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति करने वाले किसानों को बिजली नहीं मिल रही है. फसल बर्बाद हो रही. जिनके खेतो में पंप हैं, वे लो-वोल्टेज से परेशान हैं. 

किसने कहा ‘संस्कृति विभाग तुम्हारे बाप का नहीं’?

महान रंगकर्मी हबीब तनवीर की याद में नाट्य समारोह आयोजन करने के लिए रंगमंच के कलाकार और निर्देशक, संस्कृति विभाग के डायरेक्टर के पास पहुंचे थे. लेकिन डायरेक्टर ने सहयोग करने के बजाय उन्हें यह कहते हुए दुत्कार दिया ‘कि संस्कृति विभाग तुम्हारे बाप का नहीं’, इसके बाद सभी कलाकारों ने डायरेक्टर के इस रवैया का विरोध जताने के लिए नाटक की इस लाइन को थीम बनाया है. 

बेटी से मिलने स्कूल गया बाप आखिर कैसे पहुंच गया जेल ?

एक साल से अपनी पत्नी और बेटी से दूर रह रहा एक अधेड़ बेटी से मिलने स्कूल पहुंच गया. बेटी को लेकर वह घर चला गया, लेकिन पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. 

दुर्ग में सड़क पर मौत की आग !, चलती कार में जिंदा जलने से एक व्यक्ति की मौत

दुर्ग में पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के चरोदा आमानाला रोड पर एक कार में आग लगने से युवक की मौत गई. सूचना पर पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *