Share this News
राजिम 20 अगस्त ( KRB24NEWS) : छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रभारी विशाल चौधरी के आदेश अनुसार राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जुड़े छात्रनेताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. NSUI नेता पूर्णनाद साहू के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने रक्तदान कर जयंती को मनाया.
NSUI के युवा नेता पूर्णानंद साहू ने कहा कि राजीव गांधी जी ने हमेशा युवा उत्थान के लिए कार्य किया है. आज भले ही वह शारीरिक रूप में हमारे बीच उपस्थित न हो लेकिन वह हमारी यादों में हमेशा जीवंत रहेंगे. आज उनकी जयंती को हम सभी ने सेवा दिवस के रूप में मनाया.उक्त कार्यक्रम में छात्रनेता पूर्णानंद साहू के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया. रितेश दीक्षित, अमित सिन्हा, मुकेश भाई, रितेश टंडी,अभिजीत श्रीवास, अमन साडू, शाहरुख खान, अरशद खान, टोमेश्वर साहू, अर्जुन पटेल उपस्थित रहे.
NSUI के छात्र हितैसी भाई पूर्णानन्द साहू के मार्गदर्शन में 10 से ज्यादा रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, छुरा, राजिम, महासमुंद जिलों में कराया गया रक्तदान.