Share this News
प्रदेश में बीते कई दिनों से कोरोना की वजह से मौतों का सिलसिला रुक गया था. लेकिन मंगलवार को 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जो चिंता की बात है.
रायपुर11 अगस्त (KRB24NEWS): छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे के मद्देनजर एक चिंताजनक खबर सामने आई है. प्रदेश में कोरोना से मंगलवार को कुल 4 लोगों की मौत हुई है. जिसमें दो लोगों की मौत दुर्ग में हुई है. बीते कई दिनों से प्रदेश में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हो रही थी. लेकिन आज यहां 4 लोगों की मौत हो गई है. दूसरी तरफ कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. यह आज बढ़कर 112 पहुंच गया.
हेल्थ बुलेटिन
कोरोना से 4 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में कुल 40 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें 112 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें दुर्ग में 2 लोगों की और गरियाबंद और बिलासपुर में 1-1 की मौत हुई है.
प्रदेश के बिलासपुर और दुर्ग जिले में पिछले कई दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या कम थी. वहीं कोरोना से किसी की मौत भी नहीं हुई थी. लेकिन आज दुर्ग में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है और बिलासपुर में 1 की मौत हुई है.
प्रदेश में बीते सप्ताह संक्रमण की औसत दर 0.29 प्रतिशत रही
प्रदेश में बीते सप्ताह 3 अगस्त से 9 अगस्त के बीच कोरोना संक्रमण की औसत दर 0.29 प्रतिशत रही है. इस दौरान प्रदेश भर में दो लाख 67 हजार 253 सैंपलों की जांच में 786 लोग संक्रमित पाए गए. पिछले सप्ताह 3 अगस्त को संक्रमण की दर 0.35 प्रतिशत, 4 अगस्त को 0.32 प्रतिशत, 5 अगस्त को 0.26 प्रतिशत, 6 अगस्त को 0.25 प्रतिशत, 7 अगस्त को 0.28 प्रतिशत, 8 अगस्त को 0.3 प्रतिशत और 9 अगस्त को 0.32 प्रतिशत रही है