Share this News

कोरबा/कटघोरा 7 अगस्त 2021: कटघोरा वनमंडल की विवादित वनमण्डलाधिकारी शमां फ़ारूक़ी के खिलाफ स्थानीय कॉन्ट्रेक्टर और मटेरियल सप्लायर मोर्चा खोलने की तैयारी में है. डीएफओ पर हर बार की तरह इस बार भी विभिन्न निर्माण कार्यो से जुड़े भुगतान लटकाने के आरोप लगे है. ठेकेदारों का कहना है कि यदि फारेस्ट डिपार्टमेंट उनके लंबित राशि के भुगतान में देर करती है तो वे वनमंडल परिसर में आमरण अनशन करेंगे. इस बाबत उन्होंने एक पत्र विभाग को लिखा है. पत्र की प्रतिलिपि कोरबा कलेक्टर, एसडीएम, एसडीओपी व थाना प्रभारी को प्रेषित किया है.

दरअसल वनमंडल की ओर से कराए गये निर्माण कार्यो में नियोजित ठेकेदारो के द्वारा विभाग को मिक्सचर मशीन, वाइब्रेटर, डीजल पम्प, सेनेटरिंग आदि संसाधन तय किराये पर उपलब्ध कराए गए थे. कार्य पूरा होने के महीनों बाद तक भी उक्त सामग्रियों का किराया राशि ठेकेदारो को प्रदान नही किया गया है. ठेकेदारों ने बताया कि कोरोनाकाल में उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है इसलिए भी उन्हें तत्काल भुगतान की आवश्यकता है. कॉन्ट्रेक्टरो ने बताया कि विभाग से कितनो ही दफे इस सम्बंध में पत्राचार किया जा चुका है बावजूद राशि लंबित है. पीड़ित ठेकेदारो ने बताया है कि यदि अब भी 11 अगस्त तक वनमंडल के डीएफओ के द्वारा राशि का भुगतान नही किया गया तो वे परिसर में ही आमरण अनशन पर बैठेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *