Share this News
छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने के बाद बीते 5 दिनों के अंदर कुल 23 से भी ज्यादा विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रमन सिंह विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा नहीं होंगे. बघेल सरकार लगातार दावा कर रही है कि छत्तीसगढ़ में किसान खुशहाल हैं. लेकिन हकीकत कुछ और है. एक नजर छत्तीसगढ़ की दिन भर की बड़ी खबरों पर
स्कूलों में कोरोना की दस्तक से छत्तीसगढ़ में हड़कंप, 5 दिनों में 23 से ज्यादा छात्र संक्रमित
1-छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल, कॉलेज खोल दिए गए हैं. जिसके बाद से प्रदेश की स्कूलों में कोरोना की दस्तक लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 5 दिनों के अंदर कुल 23 से भी ज्यादा विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप की स्थिति है. जिन स्कूलों में कोरोना के छात्र पाए जा रहे हैं उनको सैनिटाइज कर बंद कर दिया जा रहा है. ताजा मामला जशपुर का है यहां के लोदाम इलाके के रतिया प्राथमिक शाला में जांच के बाद एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है.
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 109 नए कोरोना मरीजों की पहचान, पॉजिटिविटी दर में आई गिरावट
2-छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 109 नए कोरोना मरीजों मिले है. शुक्रवार को प्रदेश में कुल 43 हजार 810 लोगों को कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें कुल 109 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. मौतों की बात करें तो कुल 3 लोगों की मौत कोरोना से शुक्रवार को हुई है.
रमन सिंह विधानसभा चुनाव में नहीं होंगे भाजपा का चेहरा !
3-रमन सिंह विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा नहीं होंगे. इसको लेकर बीजेपी की तरफ से कोई पुख्ता संकेत नहीं मिले हैं. बीजेपी प्रदेश प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने इस सवाल को टाल दिया. पुरंदेश्वरी ने कहा कि बीजेपी मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ेगी. रमन सिंह को लेकर पुरंदेश्वरी के इस बयान को कांग्रेस ने लपक लिया है. कांग्रेस कह रही है कि रमन सिंह के चेहरे पर अब पार्टी और कार्यकर्ताओं को भरोसा नहीं रहा है.
छत्तीसगढ़ का किसान आखिर क्यों ले रहा है कर्ज ?
4-बघेल सरकार लगातार दावा कर रही है कि छत्तीसगढ़ में किसान खुशहाल हैं. लेकिन प्रदेश में किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ा है. इस मुद्दे पर बीजेपी ने बघेल सरकार को घेरा है. बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सरकार पर आरोप लगाया है कि किसानों को कर्ज में डुबोकर वह उनकी जमीन हड़पना चाहती है. कांग्रेस ने बीजेपी के इन आरोपों को खारिज किया है. आइए जानते हैं कि इस मुद्दे पर किसान नेता क्या कह रहे हैं.
Major Dhyan Chand के नाम पर मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न, राजनांदगांव के खिलाड़ियों में उत्साह
5-राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के संबंध में भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. खेल जगत के इस सबसे बड़े अवॉर्ड को अब मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड के रूप में जाना जाएगा. इस कवायद का राजनांदगांव के खिलाड़ी समर्थन कर रहे हैं.
गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित कोरोना वैक्सीन, फिर भी वैक्सीनेशन से हिचक रही रायपुर की महिलाएं
6- छत्तीसगढ़ के रायपुर में 60 हजार गर्भवती महिलाएं हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगनी हैं. हालांकि कुछ गर्भवती महिलाएं टीकाकरण केंद्र पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन करवा रही हैं, लेकिन इनकी संख्या काफी कम है. गर्भवती महिलाएं अभी भी वैक्सीन लगाने से झिझक रही हैं.
राखी बांधकर मृत भाई को बहनों ने दी अंतिम विदाई, जिसने देखा उसकी छलक पड़ी आखें
7-भाई-बहन के रिश्ते पर आपने कई कहानियां सुनी होंगी. लेकिन जिले के तखतपुर में बहनों ने जिस तरह अपने भाई को विदा दी उसे देख कर हर इंसान की आखें नम हो गईं. मुंगेली में रहने वाले अजय बजाज की हार्टअटैक से मृत्यु हो गई. जब उनके पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तभी उसकी बहनें पहुंच गई. बहनों को अंतिम बार अजय का चेहरा दिखाया गया. तभी अजय की बहनों को याद आया कि कुछ दिन बाद ही रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है, उनका भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा इसे देखते हुए उन्होंने उसके पार्थिव शरीर को अंतिम बार राखी बांधा और तिलक किया.
बिलासपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा, 3 युवतियां और तीन युवक गिरफ्तार
8-शहर के पॉश इलाकों में शुमार ट्रांसपोर्ट नगर के एक होटल सेक्स रैकेट का खुलासा पुलिस ने किया है. इस होटल से पुलिस ने 3 युवती और 3 युवक को गिरफ्तार किया है. सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला और होटल संचालक को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन और 14 हजार रुपए से ज्यादा कैश जब्त किए हैं. इस पूरे रैकेट के पास दो बाइक और कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.
रायपुर एयरपोर्ट के पास कार में युवती को शराब पिलाकर रेप, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
9-रायपुर एयरपोर्ट के पास कार में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने सिविल ठेकेदार पर रेप का आरोप लगाया है. माना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ तफ्तीश तेज कर दी है
कोरबा में मिली प्रेमी युगल की लाश, लड़की का शव जमीन पर तो लड़के का शव फंदे से लटका मिला
10-कोरबा में प्रेमी युगल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. रामपुर इलाके के गोढ़ी गांव में प्रेमी युगल की लाश मिली है. युवक की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके मिली है. जबकि युवती की लाश जमीन पर मिली है