Share this News

पहलवान रवि कुमार दहिया के बुधवार दोपहर 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बाद भारत के लिए टोक्यो 2020 में चौथा पदक पक्का हो गया है. दहिया ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के नूरिस्लाम सानायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फिलहाल, पदक तालिका में भारत 65वें नंबर पर पहुंच गया है.

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन भारत को जहां हॉकी में निराशा मिली तो रेसलिंग में बड़ी सफलता हासिल हुई. महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल के मुकाबले में हारी गई है. अर्जेंटीना ने उसे 2-1 से हराया है. टीम इंडिया अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी.

वहीं, रेसलर रवि कुमार दहिया ने भारत के खाते में एक और मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है. हालांकि, दीपक पूनिया सेमीफाइनल मुकाबला हार गए.

बता दें, इस हफ्ते की शुरुआत में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने महिला एकल स्पर्धा में ही बिंग जिओ को हराकर कांस्य पदक जीता था.

वेल्टरवेट बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने भी कांस्य पदक जीता. सेमीफाइनल में बुधवार को उन्हें तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था.

भारत ने अपने तीसरे पदक का जश्न मनाया. क्योंकि, टोक्यो 2020 देश के लिए रियो 2016 से अधिक सफल साबित हुआ है. भारत ने रियो में केवल दो पदक जीते थे.

भारत ने अब टोक्यो 2020 में दो कांस्य पदक और एक रजत जीता है और कम से कम एक और रजत पक्का हो गया है. वहीं पदक तालिका (बुधवार 4 अगस्त) की बात करें तो भारत का स्थान 65वें नंबर पर पहुंच गया है.

TOKYO OLYMPICS-2021

MEDALS TALLYDESIGN Page 1 of 5  

RANK65
COUNTRYINDIA
.
GOLD0
SILVER1
BRONZE2
TOTAL3
RANK1
COUNTRYPeople’s Republic of China
.
GOLD32
SILVER22
BRONZE16
TOTAL70
RANK2
COUNTRYUnited States of America
.
GOLD25
SILVER31
BRONZE23
TOTAL79
RANK3
COUNTRYJapan
.
GOLD21
SILVER7
BRONZE12
TOTAL40
RANK4
COUNTRYGreat Britain
.
GOLD15
SILVER18
BRONZE15
TOTAL48
RANK5
COUNTRYAustralia
.
GOLD15
SILVER4
BRONZE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *