Share this News

गृह मंत्रालय से जारी आदेश के तहत छत्तीसगढ़ में 69 डीएसपी का तबादला किया गया है. जबकि 32 एसपी और सीएसपी के भी तबदाले किए गए हैं.

रायपुर(KRB24NEWS): छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. गृह मंत्रालय से जारी आदेश के तहत प्रदेश में 69 डीएसपी का तबादला किया गया है. जबकि 32 एसपी और सीएसपी के भी तबदाले किए गए हैं. रायपुर के एडिशनल एसपी (शहर) तारकेश्वर पटेल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि लंबे समय से ट्रांसफर की सुगबुगाहट चल रही थी. जिसके बाद बुधवार को गृह विभाग से यह आदेश जारी किया गया है.

copy of order

आदेश की कॉपी

  • लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
  • निवेदिता पॉल, ASP, धमतरी
  • राहुल देव शर्मा, ASP, कोड़ागांव
  • मनीष ठाकुर, ASP, कर्वधा
  • लखन पटले, ASP, ग्रामीण रायपुर
  • सबा अंजुम, उप सेनानी प्रथम वाहनी भिलाईcopy of orderआदेश की कॉपी

बिलासपुर की बात करें तो यहां भी 4 टीआई और 3 एसआई का तबादला किया गया है. बिलासपुर एसपी दीपक झा ने यह ट्रांसफर किया है. लंबे अरसे से प्रदेश में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर चिंता जताई जा रही थी. जिसे लेकर पुलिस विभाग में कसावट की कवायद चल रही थी. उसके तहत ही यह आदेश जारी किया गया है. अब ट्रांसफर के बाद सूबे की कानून व्यवस्था और मजबूत हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *