Share this News

कोरबा (KRB24NEWS) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मान. विष्णु देव साय जी एवं प्रदेश महामंत्री(संगठन)मान. पवन साय जी की सहमति एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष मान. अमित साहू जी के अनुमोदन व भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा जिलाध्यक्ष मान.राजीव सिंह जी की अनुशंसा से भा.ज.यु.मो. जिलाध्यक्ष कोरबा मान.पंकज सोनी जी द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरबा के मंडल प्रभारी एवं सह प्रभारी की घोषणा की गई है। जिसमें जिले के युवा नेता किशन केशरवानी (भा.ज.यु.मो. जिला संयोजक शासकीय योजना स्वाध्याय मंडल)को पोंडी उपरोड़ा मंडल के प्रभारी का दायित्व सौंपा है । इनकी नियुक्ति से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है ।
किशन केशरवानी पहले भी युवा मोर्चा के सक्रिय राजनीति में और विभिन्न दायित्वो में रहे है। जिसका लाभ निसंदेह पोंडी उपरोड़ा मंडल को मजबूत बनाने में मिलेगा। यही वजह है की भाजयुमो जिला संगठन ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जवाबदारी दी है।