Share this News

मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में आगामी 4 घंटे के लिए बारिश की संभावना जताई है. राजधानी में बुधवार की सुबह लोगों को उमस भरी गर्मी महसूस हुई. ऐसे में बारिश होने से लोगों को राहत मिल सकती है.

रायपुर 7 जुलाई (KRB24NEWS): मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके लिए मौसम विभाग ने चार त्वरित अलर्ट जारी किया है.यह बुलेटिन दोपहर 3:30 से शाम 7:30 के लिए है. जिसमें प्रदेश के 17 जिलों के साथ ही इससे लगे जिले में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावना भी जताई है. राजधानी में बुधवार की सुबह से ही उमस भरी गर्मी लोगों को महसूस हो रही है. बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के 17 जिलों में कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, पेंड्रा, मुंगेली, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर और सुकमा से लगे जिलों में आगामी 4 घंटे के दौरान एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संंभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि एक द्रोणिका झारखंड से उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. दूसरी द्रोणिका उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण बिहार, उत्तर झारखंड और गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए मध्य समुद्र तल पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. जिसके प्रभाव से मौसम में बदलाव आ सकता है.

11 जुलाई के बाद से भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने प्रदेश में 11 जुलाई के बाद से भारी बारिश की संभावना जताई है. छत्तीसगढ़ में 9 जून को मानसून पहुंच गया था. तब से पूरे प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है. 1 जून से 6 जुलाई तक 295.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. अब तक कोरबा जिले में सबसे ज्यादा 496.1 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 169.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

1 जून से 6 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिलेऔसत बारिश
कोरबा496.1 मिमी
सरगुजा234.8 मिमी
सूरजपुर331 मिमी
बलरामपुर280.2 मिमी
जशपुर342.9 मिमी
कोरिया270 मिमी
रायपुर281.1 मिमी
बलौदाबाजार386.5 मिमी
गरियाबंद350 मिमी
महासमुंद273.1 मिमी
धमतरी298.5 मिमी
बिलासपुर276.9 मिमी
मुंगेली195.6 मिमी
रायगढ़268.7 मिमी
जांजगीर चांपा304.7 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही290.9 मिमी
दुर्ग346 मिमी
कबीरधाम248.5 मिमी
राजनांदगांव199.7 मिमी
बालोद350.6 मिमी
बेमेतरा348.2 मिमी
बस्तर197.7 मिमी
कोंडागांव283.3 मिमी
कांकेर253.8 मिमी
नारायणपुर280.7 मिमी
सुकमा433.4 मिमी
बीजापुर318.5 मिमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *