Share this News
नई दिल्ली 12 जुलाई ( KRB24NEWS ) : राजस्थान में गहराते राजनीतिक संकट के बीच सूबे के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है. दोनों नेताओं की ये मुलाकात दिल्ली में हुई है. 40 मिनट तक चली ये मुलाकात ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास पर हुई.
इस मुलाकात के कई मायने निकाले जाने लगे हैं. क्या सचिन पायलट भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पर चलेंगे और कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि, ये तो चर्चा का विषय है क्योंकि आखिरी फैसला तो सचिन पायलट को ही लेना है.
बता दें कि राजस्थान की गहलोत सरकार संकट में है. सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच मतभेद अब जनता के सामने है. नाराज सचिन पायलट पार्टी आलाकमान से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. उनके साथ कुछ विधायक भी हैं. अपने दिल्ली दौरे के दौरान सचिन पायलट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की.
इस मुलाकात से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सचिन पायलट के समर्थन में एक ट्वीट भी किया. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सचिन पायलट को दरकिनार किए जाने से मैं दुखी हूं. ये दिखाता है कि कांग्रेस में काबिलियत और क्षमता की कोई अहमियत नहीं है.