Share this News

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर अंतर्गत परिमपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. खबरों के मुताबिक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर अबरार मारा गया है. वहीं एक और आतंकी के मारे जाने की खबर है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया है. अब तक दो आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है. एनकाउंटर जारी है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि श्रीनगर के मलूरा परिमपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी और लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर अबरार के साथ एक अन्य आतंकी के मारे जाने की सूचना है.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर मध्य कश्मीर जिले के श्रीनगर के मल्हूरा इलाके में मुठभेड़ हुई. अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और फिलहाल गोलीबारी जारी है.

इससे पहले प्रदेश की पुलिस ने श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर को गिरफ्तार किया. आईजी विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी नदीम अबरार कई आतंकवादी गतिविधियों में वांछित था.

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) , उनकी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

अधिकारियों ने बताया था कि आतंकवादी रविवार देर रात करीब 11 बजे अवंतीपोरा इलाके के हरिपारिगाम स्थित एसपीओ फयाज अहमद के घर में घुस गए और उन्होंने परिवार पर गोलियां चला दीं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पहले एसपीओ ने दम तोड़ दिया और बाद में उनकी पत्नी रजा बेगम तथा बेटी राफिया की भी मौत हो गई थी.

एक और अन्य मामले में सेना के सतर्क जवानों ने जम्मू में एक सैन्य प्रतिष्ठान पर ड्रोन हमले की ताजा साजिश को नाकाम कर दिया था. वहीं, वायुसेना स्टेशन पर हमला मामले में शुरुआती जांच में आरडीएक्स समेत विस्फोटक रसायनों के इस्तेमाल का अंदेशा जताया गया है जो देश में हुआ इस तरह का पहला आतंकी हमला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *