Share this News
रायपुर 12 जुलाई ( KRB24NEWS ) : प्रदेश की राजधानी रायपुर में बहुत ही तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, आज एक साथ कोरोना के 65 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से 32 लोग बाराडेरा सीआरपीएफ कैम्प से मिले हैं इनमें जवान और उनके परिवार के लोग शामिल हैं वहीं ITBP आरंग के 8 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 3952 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 875 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 3070 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।