Share this News
रायपुर 12 जुलाई ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़। बलरामपुर और सूरजपुर में 6 हथनियों की मौत मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बयान दिया है। सामने आए हथनियों के बिसरा रिपोर्ट पर कौशिक ने कहा कि जिसकी आशंका थी वो सच साबित हो गई।
धरमलाल कौशिक ने सवाल किया है कि आखिर किसने हथनियों को कीटनाशक की हाई डोज दी? आखिर इस साजिश के पीछे कौन है? कौशिक ने सरकार से इसकी उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की है।
आपको बता दें 3 हथनियों की मौत की बिसरा रिपोर्ट में कीटनाशक से हैवी डोज से मौत की पुष्टि की गई है। अब वन विभाग के साथ जांच टीम इसकी जांच में जुट गया है कि क्या हथनियों की मौत कीटनाशक लगे फसलों को खाने से हुई या फिर उन्हें कीटनाशक का हैवी डोज पिलाया गया।