Share this News
कोरबा/कटघोरा : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया के द्वारा प्रदेश स्तर पर संगठन का विस्तार करते हुए वर्चुअल बैठक के माध्यम से आगामी सत्र के लिए नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें कटघोरा इकाई के सक्रिय सदस्य पीयूष गर्ग को प्रांतीय सहायक मंत्री मंडल 2 नियुक्त किया गया ।
पीयूष की इस नियुक्ति से कटघोरा इकाई में हर्ष व्याप्त है, यह बड़ी जिम्मेदारी इसलिए भी मायने रखती है कि पीयूष गर्ग वर्तमान में मायुमं कटघोरा शाखा में सचिव के पद पर रहते हुए अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हुए उनके द्वारा कोरोनाकाल में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को प्लाज़्मा , बेड और ऑक्सीजन दिलाने में सराहनीय कार्य किया साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं,प्रदेश अध्यक्ष सुल्तानिया ने पीयूष गर्ग को प्रांतीय सहायक मंत्री की जिम्मेदारी सौंपकर ना सिर्फ इनके सेवाकार्यो के लिए पारितोषिक दिया बल्कि कहा कि इनके सक्रियता से मारवाड़ी युवा मंच की पैठ सामाजिक सेवा कार्यों में और ज्यादा बढ़ेगी।