Share this News
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 609 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 1494 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. कोरोना से प्रदेश में मंगलवार को कुल 8 लोगों की मौत हुई है. जबकि सबसे ज्यादा कोरोना केस बस्तर में दर्ज किए गए हैं. मंगलवार को कोरोना के 55 नए केसों की पुष्टि बस्तर से हुई है. जबकि कोरिया में कोरोना के 45 नए मरीज मिले हैं. रायपुर में कोरोना के कुल 42 नए मामले सामने आए हैं.
रायपुर के हॉस्पिटल्स में कोरोना पेशेंट के लिए 690 ICU बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में अप्रैल के महीने में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर आई थी. इस महीने हर रोज कोरोना के नए मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ी. अस्पतालों में बिस्तरों के लिए लोग चक्कर काटने लगे. शव गृहों में लाशों की लाइन लगने लगी और श्मशान घाट में एक साथ जलती कई चिताओं ने राज्य में उदासी पसार दी. लेकिन महीने के अंत और मई की शुरुआत में थोड़ी राहत मिली. वहीं अब जून में पॉजिटिविटी दर में काफी गिरावट आई है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को मरीजों के लिए बेड के लिए भटकना ना पडे़. प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 31 हजार 540 बेड हैं. रायपुर के अस्पतालों में आईसीयू में 690 बेड खाली हैं.
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 31,540 |
बेड विथ O2 सपोर्ट | 10,856 |
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट | 8,721 |
बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16,094 |
खाली बेड बिना O2 सपोर्ट | 14,121 |
टोटल एचडीयू बेड | 1,548 |
खाली एचडीयू बेड | 1,012 |
टोटल आईसीयू बेड | 2,723 |
खाली आईसीयू बेड | 1,545 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1,023 |
खाली वेंटिलेटर | 545 |
टोटल बेड अवेलेबल | 25,342 |
छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 14 जून रात 9 बजे तक 18+ के 8462 लोगों का टीकाकरण किया गया. अंत्योदय के 277, BPL के 2515, APL के 5516, फ्रंटलाइन वर्क्रस के 154 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 14 जून तक इस आयु वर्ग के 9 लाख 37 हजार 85 लोगों को टीका लगाया गया.
मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 1494 मरीज हुए रिकवर
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना के आंकड़े
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 14 जून सोमवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत हो गई. इस दिन प्रदेश में 43 हजार 191 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 600 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. हालांकि मौतों का आंकड़ा रविवार से काफी बढ़ा है. रविवार को सिर्फ 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी. सोमवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. रायपुर में 1 और दर्ग में 1 कोरोना मरीज की मौत हुई. 1493 कोरोना संक्रमित पेशेंट ठीक हुए. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 12 हजार 660 है.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
सोमवार को को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 50 से भी कम केस मिले. सबसे ज्यादा बीजापुर में कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. 49 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बस्तर में 43, रायपुर में 41 कोरोना के नए मामले सामने आए.
छत्तीसगढ़ में रिकवरी दर 97 प्रतिशत से ज्यादा
प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 97.37 प्रतिशत है. 14 जून तक 9 लाख 61 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.