Share this News
कोरबा/चाकाबुड़ा/जवाली 14 जून ( KRB24NEWS ) : : कोरबा जिला उर्जाधानी के नाम से पूरे प्रदेश के साथ साथ पूरे देश मे प्रसिद्ध है. बड़े बड़े पॉवर प्लांट जिले में स्थित है और सभी प्लांटों ने राखड़ डंप के डेम एरिया बनाकर रखें है लेकिन प्लांट द्वारा डेम के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जाता है और इसका खामियाजा डेम से लगे किसानों को भुगतना पड़ता है.
बतादें कोरबा जिले के कटघोरा विकासखण्ड में स्थित ACB पावर प्लांट जोकि चाकाबुड़ा ग्राम के पास स्थित है और यही पर उनका राखड़ डेम भी बना हुआ है लेकिन मानसून की पहली बारिश में ही राखड़ डेम का एक हिस्सा बुरी तरह धराशाही हो गया जिससे डेम का राखड़ युक्त पानी तेज बहाव में चाकाबुड़ा स्थित किसानों के खेतों मरीन भर गया और लोगों के घरों में पहुंच गया. जिससे किसानों को अब बारिश की शुरुआत में ही अपनी फसल को लेकर चिंता सताने लगी है. राखड़ पानी का बहाव तेज गति के होने से कुछ घरों को भी नुकसान हुआ है.
एक घंटे ACB गेट पर धरना देने के बाद भी नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी
आज की हुई इस घटना को लेकर चाकाबुड़ा के ग्रामवासी ACB के मुख्यद्वार पर लगभग 1 घण्टे धरना प्रदर्शन किए लेकिन ACB प्रबंधन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुंचा, जिस पर ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो गई. धरना प्रदर्शन पर किसी अधिकारी के न पहुंचने पर दीपका थाना में ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे.
ACB पावर प्लांट की अनदेखी कहीं न कहीं चाकाबुड़ा के ग्रामीणों के साथ छलावा करने जैसा साबित हो रहा है.