Share this News
कोरोना अपडेट
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 13 जून रविवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.4 प्रतिशत रही. इस दिन प्रदेश में 32 हजार 428 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 500 से भी कम 459 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. मौतों का आंकड़ा भी काफी रहात देने वाला है. इस दिन प्रदेश में 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई. रायपुर और दुर्ग में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. 949 कोरोना संक्रमित पेशेंट हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
रविवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 50 से भी कम केस मिले. सबसे ज्यादा बस्तर में कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बीजापुर और जांजगीर चांपा में 37 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में 20, दुर्ग में 7 कोरोना मरीज मिले.