Share this News

कोरबा 08 जून (krb24news): कोरबा जिले की नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू आज यहॉ जिला कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने उन्हें कार्यभार सौंपकर उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण के पश्चात श्रीमती रानू साहू ने जिला कार्यालय के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर जिले में संचालित गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी ली। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री आशीष देवांगन, एसडीएम श्री सुनील नायक डिप्टी कलेक्टर श्री भरोसाराम ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू मूलतः गरियाबंद की हैं। 2005 में उनकी पोस्टिंग पुलिस विभाग में डीएसपी के रूप में हुई थी। 2010 बैच की आईएएस श्रीमती रानू साहू इस से पहले एसडीएम सारंगगढ़, सीईओ जिला पंचायत कोरिया, नगर निगम आयुक्त बिलासपुर, एडीएम अंबिकापुर, डायरेक्टर हेल्थ, कलेक्टर कांकेर, कलेक्टर बालोद, आयुक्त वस्तु एवं सेवा कर, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के पदों पर कार्यरत रही है।आज श्रीमती साहू ने कलेक्टर कोरबा का पदभार ग्रहण किया है. श्रीमती साहू कोरबा जिले की 15 वीं कलेक्टर होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *