Share this News
सूरजपुर में मंत्री टीएस सिंहदेव के दौरे के दौरान हेलीकॉप्टर का हादसा होने और शीशा टूटने की घटना को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. सरकार ने इस घटना के जांच के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री टीएस सिंहदेव को फोन कर उनका हाल जाना .
रायपुर 31मई (KRB24NEWS) : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव केहेलीकॉप्टर का शीशा टूटने की घटना की जांच के लिए राज्य शासन ने निर्देश दिया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही सीएम बघेल ने हेलीकॉप्टर से भैयाथान पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से फोन पर बात की और उनका हाल जाना. राज्य शासन के निर्देश पर हेलीकॉप्टर के चीफ पायलट और विमानन विभाग के अतिरिक्त संचालक इस पूरी घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे.
हादसे में सिंहदेव सहित सभी लोग सुरक्षित
दरअसल सूरजपुर के धड़सेड़ी गांव पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (ts singhdeo) के हेलीकॉप्टर का कांच (helicopter glass) लैंडिंग के दौरान हवा में क्रैक हो गया. हालांकि पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंड कराया गया. इस हादसे में मंत्री सिंहदेव समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
सूरजपुर जिले के धड़सेड़ी गांव में कुआं धंसने से 6 मजदूर मलबे में दब गए. इस हादसे का मुआयना करने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर से धड़सेड़ी गांव हेलीकॉप्टर से आ रहे थे. इसी दौरान लैंड करने के पहले हवा में ही हेलीकॉप्टर का कांच क्रैक हो गया. जिसके बाद पायलट ने सुरक्षित हेलीकॉप्टर को लैंड कराया. हेलीकॉप्टर में खराबी आने के कारण स्वास्थ्य मंत्री सड़क के रास्ते अंबिकापुर के लिए रवाना हुए. फिलहाल हेलीकॉप्टर भैयाथान के समोली गांव के स्टेडियम में लैंड किया गया है. मरम्मत कराई जा रही है.
जानिए क्यों धड़सेड़ी गांव पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव
दरअसल, धड़सेड़ी गांव में मनरेगा के तहत कुआं खुदाई का काम चल रहा है. शनिवार लगभग 5 बजे कुआं खोद से समय हादसा हो गया था. निर्माणाधीन कुएं में मिट्टी धंसने से 6 मजदूर मलबे में फंस गए थे. इसमें 3 लोगों को बाहर निकाल लिया गया था. बाकी तीन को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. तीन में से 2 मजदूर का शव बाहर निकाल लिया गया है. बाकी एक मजदूर को निकालने लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5.25-5.25 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. इसी सिलसिले में रविवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मजदूरों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे.