Share this News

जगदलपुर में फर्जी तहसीलदार और राजस्व अधिकारी बनकर व्यापारियों से वसूली करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जगदलपुर 31मई (KRB24NEWS): फर्जी तहसीलदार और राजस्व अधिकारी बनकर लोगों से उगाही करने वाले दो शख्स को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी शासकीय चालान की रसीद बुक बनाकर दुकानदारों ,व्यापारियों और शादी ब्याह वाले घर से चालान के नाम पर उनसे रुपये की उगाही कर रहे थे. दोनों आरोपी में से एक आरोपी जगदलपुर तहसीलदार का फर्जी आईडी कार्ड बनाकर व्यापारियों को डरा धमका कर वसूली करता था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को शहर के कुम्हारपारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से फर्जी तहसीलदार का आइकार्ड, सरकारी चालान लेटर, जाली रसीद बुक और 5 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं.


जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर के मेटगुड़ा इलाके में रहने वाले जीत रक्षित और कुम्हार पारा के रहने वाले शहबाज खान दोनों ही आरोपी लॉकडाउन के दौरान फर्जी तहसीलदार का आइकार्ड बनाकर व्यापारियों से वसूली कर रहे हैं. शहर के संजय बाजार, आड़ावाल, सेमरा और अन्य जगहों में स्थित व्यापारिक संस्थानों और किराना दुकानों से लॉकडाउन का उल्लंघन करने की धमकी देकर उनसे 2-2 हजार रुपये वसूल लिया करते थे. उसके बदले फर्जी चालान का रसीद थमा दिया जाता था.

पत्रकार बताकर भी की वसूली

सीएसपी ने बताया कि आरोपियों ने कई जगह अपने आप को पत्रकार बताते हुए भी छोटी दुकानों से वसूली की. सोशल मीडिया में आरोपियों के द्वारा दी जाने वाली जाली सरकारी रसीद और फोटो वायरल होने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली. जिला प्रशासन की ओर से शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस दोनों आरोपी की तलाश में जुट गई. आरोपियों को पुलिस ने देर रात कुम्हारपारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों से पूछताछ जारी

आरोपी जीत रक्षित और शहबाज खान ने अलग-अलग मामलों में 30 हजार रुपये से ज्यादा की रकम वसूल की. सीएसपी के मुताबिक इनके साथ और भी नाम सामने आ रहे हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *