Share this News
जून के महीने में कई व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं. ये महीना खासतौर पर सुहागिनों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. क्योंकि इस महीने वट सावित्री जैसे कई व्रत पड़ने वाले हैं.
रायपुर 30मई (KRB24NEWS) : जून का महीना पूजा-पाठ और खासतौर पर सुहागिनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. इस महीने रोहिणी व्रत, वट सावित्री व्रत , शनि जयंती के साथ-साथ जून महीने में कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. मंगलवार से शुरू होने वाले जून (June) महीने की 10 तारीख बेहद खास है.
जून महीने के व्रत और त्योहार
14 जून को विनायक चतुर्थी: इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
20 जून को गंगा दशहरा: इस दिन मां गंगा की पूजा-अर्चना की जाती है. कहते हैं इस दिन मां गंगा धरती पर आईं थी. स्नान और दान का बहुत महत्व इस दिन होता है.
21 जून को निर्जला एकादशी: ज्येष्ठ मास की शुक्लपक्ष की एकादशी (ekadashi 2021) तिथि को एकादशी मनाई जाती है. इस दिन निर्जला व्रत रखते हैं.
22 जून को भौम प्रदोष व्रत: इस दिन शंकर भगवान की पूजा होती है.
24 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा: इस दिन स्नान और दाम का विशेष महत्व माना जाता है.
27 जून को संकष्टी चतुर्थी: इस दिन गौरीनंदन की पूजा होती है. भक्त व्रत रखते हैं और गणेश भगवान की पूजा अर्चना करते हैं.