Share this News

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2,840 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 4,961 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. बीते 24 घंटे में 67 मरीजों की मौत हुई है.

रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े कम होते हुए नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 2,840 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं प्रदेश में 67 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. सरगुजा में 260 सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं सूरजपुर में 222 और रायपुर में 140 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.

corona-cases-in-chhattisgarh-on-28-may

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले 2,840 नए कोरोना मरीज, 67 की मौत

प्रदेश में 50,000 से कम हुए एक्टिव केस

प्रदेश में लगातार एक्टिव मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 4,961 लोग डिस्चार्ज होकर वापस अपने घर पहुंचे हैं. फिलहाल प्रदेश में 46,932 एक्टिव केस हैं. पॉजिटिव दर 4.4% पहुंच गई है.

corona-cases-in-chhattisgarh-on-28-may

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले 2,840 नए कोरोना मरीज, 67 की मौत

जिला अस्पतालों को उत्कृष्ट गुणवत्ता प्रमाण पत्र

कोरोना महामारी के संकट काल में भी छत्तीसगढ़ राज्य के 3 शासकीय जिला अस्पतालों बीजापुर, नारायणपुर,कवर्धा को भारत सरकार ने उत्कृष्टता स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पुरस्कृत किया है. सीएम भूपेश बघेल ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित जिलों के मैदानी अधिकारियों को बधाई दी है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भरोसा जताया है कि ये अस्पताल आगे भी अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखते हुए मरीजों की सेवा करेंगे. उन्होंने समर्पित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र हासिल करने वाले सभी अस्पतालों के अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *