Share this News
जशपुर में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने 2 बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. दोनों अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य है. पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद किया है.
जशपुर 27मई (KRB24NEWS) : तुमला थाना क्षेत्र में पुलिस को ग्रामीणों की मदद से अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरोह का एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है. थाना प्रभारी जे एक्का ने बताया कि ग्राम माटीपहाड़ छर्रा के ग्रामीण बीते कुछ समय से बाइक चोरी की लगातार हो रही वारदातों से परेशान थे. ग्रामीणों ने चोरों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए गांव की निगरानी करना शुरू किया थी.
ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर पकड़ा
मंगलवार को गांव में घूम रहे दो लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए ग्रामीणों ने रोका था. पूछताछ के दौरान आरोपी न तो बाइक के दस्तावेज दिखा पाए और न ही बाइक के संबंध में सही जानकारी दे पाए. जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. गिरफ्तार आरोपियों में कोल्हेनझरिया निवासी अमित्रों राम और ग्राम तेलाइन निवासी श्याम पैंकरा उर्फ मिर्चा राम शामिल है.
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
तुमला थाना की पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर बाइक को जब्त करने के साथ ही आरोपियों को हिरासत में लिया. पुलिस पूछताछ के लिए दोनों संदिग्धों को थाने ले गई. तुमला पुलिस के सामने दोनों आरोपियों ने बाइक चोरी करने की बात कबूल की है. उनकी निशानदेही पर तुमला पुलिस ने पड़ोसी राज्य ओडिशा के अलापका थाना क्षेत्र के किंजिरकेला से चोरी की एक और बाइक को जब्त किया है. तुमला के थाना प्रभारी जे एक्का ने बताया कि जब्त किए गए बाइक के मालिकों की पतासाजी की जा रही है. वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है.