Share this News


कोरबा 26 मई(KRB24NEWS) : जिला खनिज न्यास संस्थान मद अंतर्गत मोहल्ला क्लिनिक के संचालन के लिए डाॅक्टरों की रिक्त संविदा पदों में भर्ती के लिए प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को वाक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सा विशेषज्ञों के लिए प्रत्येक सोमवार एवं चिकित्सा अधिकारियों के लिए प्रत्येक मंगलवार को इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों का वाक-इन-इंटरव्यू किया जा रहा है। यह इंटरव्यू कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ कार्यालयीन समय 10.30 बजे से 05.30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।
सीएमएचओ डाॅ.बी.बी.बोडे ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी नियम शर्त और आवेदन का प्रारूप कोरबा जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट कोरबा डाट जीओव्ही डाट इन पर अपलोड किया गया है। भर्ती से संबंधित सूचना सीएमएचओ कार्यालय के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *