Share this News

जशपुर में समुद्री चक्रवात यास के कारण जिले में बारिश हो रही है. काले घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना जताई है.

जशपुर 26मई (KRB24NEWS) : जिले में समुद्री चक्रवात ‘यास’ का असर देखने को मिला रहा है. तूफान के असर से जिले में तेज हवाएं चल रही हैं. मंगलवार शाम को बूंदाबांदी भी हुई. बुधवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

heavy raining in Jashpur due to sea cyclone Yass

समुद्री चक्रवात यास का जशपुर में असर

जिले में दिख रहा यास का असर

ओडिशा के समुद्र तट से उठे महा चक्रवात का असर जशपुर जिले में दिखने लगा है. मौसम ठंडा हो गया है बारिश शुरू हो गई है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. भौगोलिक लिहाज से जशपुर जिले से ओडिशा और बंगाल की खाड़ी से होने वाले समुद्री चक्रवात का सीधा असर देखने को मिल रहा है. हालांकि यहां चक्रवात को लेकर जिला प्रशासन ने अब तक कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

heavy raining in Jashpur due to sea cyclone Yass

चक्रवात यास का असर

भारी बारिश होने की संभावना

कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ एस के भूआर्य में बताया कि जिले में तेज बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि चक्रवात तूफान 26 मई को उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के क्षेत्र को पार करता हुआ, 27 मई को रांची के आसपास पहुंच जाएगा, उन्होंने बताया कि जिले में बादल के साथ-साथ आंधी भी चल रही है. उन्होंने बताया कि जिले में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो जाएगी. जिले में 26 से 28 मई तक गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का भीअलर्ट है. 27 एवं 28 मई को जिले में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. आज भी सुबह से हवाओं के साथ बारिश हो रही है.

heavy raining in Jashpur due to sea cyclone Yass

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *