Share this News
चक्रवात ‘यास’ को लेकर पश्चिम बंगाल अलर्ट हो गया है. सरकार ने चक्रवात के मद्देनजर सभी एहतियाती कदम उठाए हैं. यहां तक कि हालात का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगी.
कोलकाता 21मई(KRB24NEWS): चक्रवात तौकते के बाद अब तूफान यास के 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की आशंका है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और तूफान से निपटने की तैयारियों पर चर्चा करेंगे. वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवात ‘यास’ के मद्देनजर सभी एहतियाती कदम उठाए हैं. खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हालात का जायजा लेने के लिए नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगी. अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात यास के उत्तर, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जो 24 मई तक एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और अगले 24 घंटों में बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि 26 मई की सुबह तक पश्चिम बंगाल के पास बंगाल की उत्तरी खाड़ी और उससे सटे उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों तक पहुंच जाएगा.
आज दिन में राज्य सचिवालय में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करने वाली मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री रवाना कर दी गई है. अधिकारियों को तटवर्ती तथा नदी क्षेत्रों के आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने को कहा गया है.
बनर्जी ने ट्वीट किया कि आज दोपहर में मैंने संबंधित केन्द्रीय और राज्य एजेंसियों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक में संभावित चक्रवात ‘यास’ के मद्देनजर आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया.