Share this News

छत्तीसगढ़ में 10 जून को मानसून के आने की संभावना है. पिछले तीन दिनों से प्रदेश के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है. बिलासपुर, बलौदाबाजार और कोरबा में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जानिए प्रदेश के प्रमुख जिलों का तापमान…

रायपुर 18 मई (KRB24NEWS): छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते से लगातार द्रोणिका और चक्रवात के कारण बेमौसम बरसात हो रही थी. हालांकि अब मौसम सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में 10 जून को मानसून दस्तक दे सकता है. रायपुर समेत अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. रायपुर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बिलासपुर, बलौदाबाजार और रायगढ़ के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. जिसके बाद तीनों जिलों का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है और न्यूनतम तापमान 29°C रह सकता है. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस है. यहां का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस है. बस्तर के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद यहां का तापमान 35°C दर्ज किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 24°C रह सकता है.