Share this News
छत्तीसगढ़ में रविवार को 4,888 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई हैं. वहीं 10,144 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. रविवार को 144 मरीजों ने दम तोड़ दिया.
रायपुर 17 मई (KRB24NEWS) : छत्तीसगढ़ में अब लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या घटती जा रही है. पिछले 2 महीने बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5000 के नीचे आया है. वहीं राज्य में मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में रविवार को 4888 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 144 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. हालांकि रविवार को कोरोना टेस्ट की संख्या अन्य दिनों के मुकाबले कम रही. रविवार को प्रदेश में 52,028 कोविड टेस्ट हुए हैं
छत्तीसगढ़ में रविवार को सबसे ज्यादा 405 संक्रमित मरीज सरगुजा में मिले हैं. वहीं जांजगीर-चांपा में 404 संक्रमित मरीज मिले. सरगुजा में 10, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर और रायगढ़ में 16-16 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. रायपुर में रविवार को 17 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर घटकर 9% पर पहुंचा
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घटते जा रही है. 16 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9% है. 16 मई को प्रदेश भर में जांचे गए 52 हजार 028 सैंपलों में से 4888 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. बीते 15 मई को राज्य की पॉजिटिविटी दर 11% थी. 15 मई को जांचे गए 70 हजार 239 सैंपलों में से 7664 सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे. बीते 14 मई को प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 12% और 13 मई को 14% थी.
28 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए लगाया गया लॉकडाउन सफल होता दिखाई दे रहा है. बीते एक सप्ताह में कोरोना के मामले कम हुए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी घटा है. हालांकि सरकार ने प्रदेश के सभी 28 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया है.