Share this News
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 7,594 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 10,444 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं. वहीं 172 लोगों ने जान गंवाई दी है.
रायपुर 15 मई (KRB24NEWS) : छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में पिछले 3 दिनों से संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार कम होते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन कोरोना से होने वाली मौत अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है. रोजाना करीब 200 के आसपास कोरोना संक्रमित मरीजों की प्रदेश में मौत हो रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 7 हजार 594 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.