Share this News
कोरबा/बांकीमोंगरा, मनहरण साहू 14 मई ( KRB24NEWS ) : बांकी मोंगरा शांति नगर के SECL कॉलोनी वासी में रहने वाले लोगों को अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि SECL कॉलोनी व नगर निगम क्षेत्र में रहने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों और SECL के अधिकारियों से शिकायत की है. इस के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. अभी हाल की बारीश में बांकी मोंगरा शांति नगर SECL कॉलोनी वासी नाली व सड़क में पानी भर जाने से परेशान है और SECL प्रबंधन पर खाशी नाराज़गी जताई है.

घर में कैद होकर रह जाते हैं लोग
बांकी मोंगरा शांति नगर के स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश का पानी नाले और नालियां चोक होने के कारण आगे निकल नहीं सका. इस कारण से नगर की कालोनियों की सड़कों पर कस्चरा जमा हो गया. कालोनियों में तो जब बारिश का पानी भर जाता है तो वहां के लोग घर में कैद होकर रह जाते हैं. वहीं नगर के अधिकांश मोहल्लों में भी जलभराव के कारण लोग हर रोज आवागमन के लिए परेशान हो रहे हैं.
जलभराव से परेशान लोगों ने की शिकायत..फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है
बरसात का सीजन शुरू होने से पहले गर्मी में ही SECL कॉलोनी में SECL प्रबंधन द्वारा नाले और नालियों की सफाई के बड़े-बड़े वादे किए गए थे. लेकिन वर्तमान में स्थिति यह है कि बारिश होने पर नाले और नालियों का पानी सड़कों पर जमा हो रहा है. इस कारण से स्थानीय लोगों को गंदे पानी के अंदर से आवागमन करना पड़ रहा है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार SECL प्रबंधन के अधिकारियों से शिकायत की है. लेकिन उसके बाद भी अधिकारी समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं.
गौरतलब है कि बांकी मोंगरा का क्षेत्र में SECL कॉलोनी में प्रबंधन हर दफा इस तरह की आपदा से निपटने के लिए कई वादे करती आ रही थी. लेकिन अभी दो दिनों नगर में हुई बारिश ने SECL प्रबंधन व नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है. वर्तमान में हुई बारिश का पानी और मलबा अभी भी कई निचली बस्तियों में भरा हुआ है इस कारण से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है. वहीं नगर के मुख्य मार्गों पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढों में पानी जमा हो गया है. नगर के यह हालत एक दो दिन में नहीं बने हैं बल्कि SECL प्रबंधन के जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से रखरखाव और मरम्मत नहीं हो पाई और बारिश में यह परेशानी खड़ी हो गई है.
