Share this News
कोरबा जिले के दौरे पर पहुंचे IG रतनलाल डांगी ने पुलिस की सक्रियता पर अधिकारियों-कर्मचारियों की तारीफ की और उनकी पीठ थपथपाई.
कोरबा 14 मई (KRB24NEWS) : गुरुवार को बिलासपुर रेंज के IG रतनलाल डांगी जिले के प्रवास पर थे. लॉकडाउन के प्रभावी पालन का जायजा लेने वह जिले में पहुंचे थे. इसी दिन जिले के पुलिस महकमे ने जिले भर में जुआ, सट्टा और डीजल के अवैध गोरखधंधे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. IG के दौरे वाले दिन ही थानेदारों ने गजब की सक्रियता दिखाई और अलग-अलग मामलों में संदेहियों को गिरफ्तार किया है.
कोतवाली, पाली सहित 5 प्रकरण में 27 लोग गिरफ्तार
जिले के कोतवाली थाना से लेकर पाली तक जुआ के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 13 जुआ एक्ट के तहत पुलिस ने कुल 5 प्रकरण में 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 25 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं. इसी तरह सट्टे के अवैध कारोबार के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है. सट्टे में संलिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे 3 हजार 760 रुपये बरामद किए गए हैं. जबकि अवैध शराब के विरुद्ध भी पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार कर 47 लीटर शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. ये सभी कार्रवाई ठीक IG के दौरे वाले दिन की है. कुछ आरोपियों को दौरे के एक रात पहले गिरफ्तार किया गया था. जिसे IG जब जिले में पहुंचे तब पुलिस ने इन जानकारियों को सार्वजनिक किया

डीजल गैंग के भी दो आरोपियों को पकड़ा
IG के दौरे वाले दिन ही डीजल चोर गिरोह के दो सदस्यों को दीपका और कुसमुंडा थानों ने पकड़ा है. यह दोनों ही थाने खदान वाले क्षेत्र में आते हैं. जहां लंबे समय से डीजल चोरी का अवैध कारोबार संचालित है. इनमें पुलिस और अन्य विभागों के संलिप्तता की भी चर्चाएं बनी रहती हैं. दीपका पुलिस ने 35 लीटर वाले 12 जरीकेन में 420 लीटर डीजल जब्त किया है. जिसकी कीमत 35 हजार 380 रुपये है. गांव चैनपुर के रतिया से पुलिस ने आरोपी पुरुषोत्तम कुमार जोकि जांजगीर का निवासी है. उसे डीजल के साथ गिरफ्तार किया है.इसी तरह कुसमुंडा पुलिस ने 35 लीटर वाली 12 जरीकेन में 770 लीटर डीजल जब्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने शहर के मोतीसागर पारा निवासी सेलवम बरई को गिरफ्तार किया. कुल 1190 लीटर बरामद किए गए हैं. लेकिन डीजल की इतनी बड़ी खेप के साथ सिर्फ दो आरोपी ही पकड़ में आए हैं.

उरगा पुलिस ने भी धोया दाग
जिले के उरगा अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमान के जंगलों में जुए का बड़ा फड़ पुलिस के संरक्षण में संचालित होने की बात सामने आई थी. ग्रामीण लाठी लेकर जंगल के भीतर पहुंचे थे. जुआ खेल रहे लगभग 20 से 30 लोगों को जंगल से खदेड़ा था. सरपंच ने लिखित शिकायत भी की थी कि पुलिस के संरक्षण में जंगल के भीतर जुए का फड़ लगता है. जिससे 1 गांव का माहौल खराब हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. जिस पर IG के दौरे वाले दिन उरगा पुलिस ने भी अपने दामन पर लगे दाग धो डालें. जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इनसे 51 हजार 500 भी बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने शहर और आसपास के लोगों को गिरफ्तार किया है.

लॉकडाउन में पुलिस की सक्रियता और बड़ी करवाई से IG रतनलाल डांगी भी गदगद दिखे. उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमे की जमकर तारीफ की. एसपी सहित जिले के पुलिस बल की पीठ थपथपाई और रवाना हुए.
