Share this News
23 अप्रैल ( KRB24NEWS ) :
भारत में कोरोना वायरस के कारण अब स्थिति भयावह हो गई है. हालात ये हैं कि भारत अब दुनिया में कोरोना वायरस के प्रकोप का एपिसेंटर बन गया है. हर रोज आने वाले कोरोना के नए मामलों की लिस्ट में भारत ने दो दिन लगातार टॉप किया है. सिर्फ पिछले तीन दिन में ही भारत में दस लाख नए कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं, जो डराने वाला आंकड़ा है.
पिछले 10 दिनों में भारत में कोरोना का हाल
- 23 अप्रैल: 332730 केस, 2263 मौतें
- 22 अप्रैल: 314835 केस, 2104 मौतें
- 21 अप्रैल: 295041 केस, 2023 मौतें
- 20 अप्रैल: 259170 केस, 1761 मौतें
- 19 अप्रैल: 273810 केस, 1619 मौतें
- 18 अप्रैल: 261500 केस, 1501 मौतें
- 17 अप्रैल: 234692 केस, 1341 मौतें
- 16 अप्रैल: 234002 केस, 1338 मौतें
- 15 अप्रैल: 216828 केस, 1184 मौतें
- 14 अप्रैल: 199584 केस, 1038 मौतें
अगर पिछले दस दिनों के आंकड़ों को देखें तो देश में कोरोना के कारण 16172 मौतें दर्ज की गई हैं. हर दिन के साथ अब मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी दस दिनों के दौर में भारत ने 1000 के मौतों के आंकड़े को छुआ और फिर अब 2 हजार से ज्यादा मौतें भी दर्ज होने लगी हैं. अब भारत में कुल मौतों की संख्या 186920 हो गई है.
भारत में इस वक्त कोरोना के कुल केसों की संख्या:
भारत में चिंता बढ़ाने वाली बात ये है कि पिछले कुछ दिनों में ही एक्टिव केसों की संख्या बुलेट रफ्तार से बढ़ी है. जहां एक वक्त पर देश में डेढ़ लाख तक एक्टिव केसों की संख्या पहुंच गई थी. वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या 2428616 तक पहुंच गई है. यही वजह से देश के अस्पतालों में बेड्स की किल्लत होने लगी है.
ऑक्सीजन और बेड्स के लिए तड़पते मरीज
भारत में लगातार एक्टिव केस बढ़ने की वजह से ऑक्सीजन की कमी होने लगी है, वहीं बेड्स की भी संख्या तेजी से कम हो रही है. कई राज्य सरकारों ने अपने यहां बेड्स बढ़ाने का दावा किया है, लेकिन अस्पतालों के बाहर लगी मरीजों की भीड़ इन दावों को गलत साबित करती है. दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, नासिक, बेंगलुरु समेत कई बड़े शहर ऐसे हैं, जहां हाहाकार मचा है. दिल्ली के कई अस्पतालों के बाहर ही मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है, क्योंकि अंदर जगह नहीं है.
दुनिया का एपिसेंटर बना भारत
दुनिया में इस वक्त कोरोना का सबसे खतरनाक असर भारत में ही दिख रहा है. 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना केसों का रिकॉर्ड भी भारत के नाम हो गया है. भारत में बढ़ी कोरोना की रफ्तार के बाद कई देशों ने अपना हवाई संपर्क तोड़ दिया है. यूके, पाकिस्तान, अमेरिका समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को भारत ना जाने की सलाह दी है, वहीं भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर भी पाबंदी लगा दी है. दुनियाभर की मीडिया की नजरें भी अब भारत पर टिकी हैं, क्योंकि एक वक्त पर भारत कोरोना को कंट्रोल कर चुका था लेकिन अब यहां सबकुछ हाथ से फिसल गया है.