Share this News
कोरबा – तरुण मिश्रा – 14 अप्रैल ( KRB24NEWS ) : कोविड-19 को लेकर बने खतरे कम नहीं हो रहे हैं। कोलफील्डस दीपका, गेवरा में कोरोना का खौफनाक चेहरा प्रशासन के साथ आप लोगों को परेशान कर रहा है। अब तक सात माईक्रो कंटेनमेंट जोन यहां संचालित हो रहे है। लगातार मिल रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए आज से दो और नए कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी है। लोगों की हलचल को रोकने के लिए प्रशान अपनी ओर से प्रयास कर रहा है।
नगर पालिका और दीपका तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना की तस्वीर समय के साथ बढ़ती जा रही है। मार्च तक तो लगभग ठीकठाक रहा। लेकिन 1 अप्रैल से स्थिति में बदलाव हुए। इसी तारीख से यहां पहला माइक्रो कंटेनमेंट जोन तैयार किया गया। इनकी संख्या 3 अप्रैल को बढ़कर दो हो गई और एक पखवाड़े तक यह संख्या गुणात्मक स्तर के साथ 7 तक पहुंच गई है। ये सभी जोन दीपका शहरी क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए। उक्तानुसार 250 कोरोना पॉजिटिव मरीज एसईसीएल की विभिन्न कालोनियों के अलावा स्थानीय बस्तियों, निजी रिहायसी क्षेत्रों और अन्य इलाकों से पाए गए । इनमें शुरूआती लक्षण देखे गए थे। लोगों ने इसकी शिकायत की। इस आधार पर प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सेंम्पलिंग करायी। जांच रिपोर्ट में ऐसे लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी हुई। उक्तानुसार संबंधित क्षेत्रों को 14 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। हालांकि संबंधित क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं की पहुंच के लिए विकल्प तय किये गए हैं। ऐसा करने से लोगों को दवा से लेकर अन्य सामाग्री उपलब्ध होती रही है। उन्हें जरूरी परामर्श भी दिया जा रहा है।
राहत मिल सकती है ऊर्जानगर को
झाबर और धुरेना में भी नए केस मिले हैं। इस आधार पर वहां भी दो नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन आज बनाए जाने हैं। इस बारे में तैयारी की जा रही है। जबकि कल से ऊर्जा नगर जोन को राहत मिल सकती है। एक अप्रैल को वहां 5 लोग पॉजिटिव मिले थे। सेम्पलींग के बाद 17 और लोग रोगग्रस्त मिले। सभी की सेम्पलींग के बाद क्षेत्र में मूव्मेंट शून्य है। ऐसे किसी भी जोन को मुक्त तभी किया जा सकेगा जबकि वहां अंतिम सेम्पल के बाद कोई व्यक्ति पॉजिटिव न आया हो।
शशिभूषण सोनी
नायब तहसीलदार, दीपका
