Share this News

कटघोरा 9 अप्रैल ( KRB24NEWS ) : कटघोरा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए रण में एकतरफा पारी खेलते हुए सुधीर मिश्रा कटघोरा अधिवक्ता संघ चुनाव के विजेता रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी व प्रत्याशी यदुनंदन जायसवाल को 7 मतों के अंतर से करारी शिकस्त देकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया. सोमवार को हुए मतदान में कुल 172 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उपाध्यक्ष पद पर कुशवा राम कैवर्त ने 12 वोट के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी शंकर साहू को पराजित कर उपाध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज की.

शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुए अधिवक्ता संघ चुनाव में दिन-भर की गहमागहमी के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. बावजूद इसके अध्यक्ष पद को लेकर पहले चरण की गिनती से लेकर अंतिम दौर तक अध्यक्ष प्रत्याशी सुधीर मिश्रा का पलड़ा लगातार भारी रहा. जबरदस्त अंतर का यह सिलसिला आगे भी जारी रहा और सुधीर मिश्रा ने यदुनंदन जायसवाल को 7 वोटों के अंतर से पराजित करते अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी सुनिश्चित कर जीत दर्ज की . श्री सुधीर मिश्रा को कुल 89 वोट मिले. इसके विपरीत श्री जायसवाल को मिले वोटों की संख्या 82 पर सिमट गई. कुल 172 अधिवक्ताओं ने चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें से 172 वोटों ने निर्णायक भूमिका अदा की.

अमित सिन्हा ने सचिव पद पर दर्ज की जीत

सचिव पद के लिए उम्मीदवारी कर रहे अमित सिन्हा इस चुनाव में 66 वोट के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी संतोष पटेल को पराजित किया. अमित सिन्हा को 99 वोट पड़े, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष पटेल को 33 तथा सोमदत्त की झोली में 30 वोट पड़े. अधिवक्ता रामायण दास ने श्री जायसवाल को 3 मतों के अंतर से पराजित करते हुए सचिव निर्वाचित हुए। इस पद के लिए भी कुल 172 वोट डाले गए, जिसमें 172 वोटों से सचिव पद का निर्णय हुआ और 10 वोट निरस्त कर दिए गए। चुनाव में सहसचिव पर मनोहर यादव 43 वोट से विजयी हुए , कोषाध्यक्ष पर रवि आहूजा 26 वोट से जीते और कार्यकारणी सदस्य महिला में संतोषी गोश्वामी ने 104 वोट से जीत दर्ज की.

अधिवक्ता संघ का मतदान शांति पूर्ण रहा व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान सम्पन्न हुआ. सुबह 11 बजे से 2 बजे तक सभी अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. शाम 4 बजे मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किये गए. सुधीर मिश्रा के पुनः अध्यक्ष बनने पर अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए.सचिव बने अमित सिन्हा ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर की और सभी को धन्यवाद दिया और अपने इस कार्यकाल में अधिवक्ता संघ के लिए हर समय उनके लिए संघर्षरत रहेंगे.

किसकी झोली में कितने वोट

अध्यक्ष वोट

  • सुधीर मिश्रा – 87 (विजेता)
  • यदुनंदन जायसवाल – 82
  • निरस्त – 1

उपाध्यक्ष

  • कुशुवा राम कैवर्त – 90 (विजेता)
  • शंकर साहू – 78
  • निरस्त – 4

सचिव

  • अमित कुमार सिन्हा – 99 (विजेता)
  • संतोष कुमार पटेल – 33
  • सोमदत्त – 30
  • निरस्त – 10

सह सचिव

  • मनोहर लाल यादव – 92 ( विजेता )
  • ओम प्रकाश यादव – 26
  • विजय सिंह पैकरा – 49
  • निरस्त – 05

कोषाध्यक्ष

  • रवि आहूजा – 98 ( विजेता )
  • संतोष जायसवाल – 72
  • निरस्त – 02

कार्यकारणी सदस्य ( महिला )

  • संतोषी गोस्वामी – 104 ( विजेता )
  • सेहरा परवीन बक्श – 55
  • निरस्त -13