Share this News

रायपुर (KRB 24 News) : छत्तीसगढ़ भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नीतिन नबीन तीन दिनों के दौरे पर रायपुर पहुंचे हुए हैं। रायपुर एयरपोर्ट से दोनों सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे और ताबड़तोड़ तीन बैठकें कीं। प्रदेश प्रभारी ने साफ किया कि उनके दौरे का मकसद संगठन को जमीनी स्तर पर दोबारा मजबूत कर पार्टी को मजबूती प्रदान करना है। वहीं आज छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी बलौदाबाजार में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगी।

पार्टी संगठन की स्थिति की समीक्षा की
रविवार को प्रदेश कार्यालय पहुंचते ही डी पुरन्देश्वरी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और तीनों महामंत्री भूपेंद्र सवन्ना, किरण देव और नारायण चंदेल के साथ बैठक कर पार्टी संगठन की स्थिति की समीक्षा की। इसके तुरंत बाद जिलों और संभाग के प्रभारियों के साथ बैठक शुरू कर दी। यह बैठक भी करीब दो घंटे चली।

बताया जा रहा है कि उन्होंने मोर्चा, प्रकोष्ठ और जिलों की अधूरी कार्यकारिणी को लेकर रिपोर्ट मांगी। साथ ही संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए सभी प्रभारियों निचले स्तर तक सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी ने प्रकोष्ठों के नव नियुक्त संयोजकों के साथ भी चर्चा की।