Share this News
रायपुर 2 जनवरी ( KRB24NEWS ) : नए साल के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़,बिलासपुर कोरबा और जांजगीर के दौरे पर रहेंगे। सीएम इन जिलों में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वहीं इन जिलों के गोठन और धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन जिलों में विभिन्न संगठन प्रमुख, समाज प्रमुख, और जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर 1:00 बजे दुर्ग से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे रायगढ़ में लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री रायगढ़ स्थित संबलपुरी गांव के गोठन का भी निरीक्षण करेंगे। वहीं रायगढ़ स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को रायगढ़ के ही छपोरा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण और ग्राम तरड़ा के गोठान का निरीक्षण करेंगे।
सीएम भूपेश बघेल रविवार शाम 5 बजे न्यू सर्किट हाउस बिलासपुर में विभिन्न संगठन प्रमुख, समाज प्रमुख, और जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों से मुलाकात कर अगले दिन 4 जनवरी सोमवार को बिलासपुर के बिल्हा विकासखंड के ग्राम सेलर स्थित गोठान का निरीक्षण करेंगे। सीएम बघेल इसी दिन कोरबा के सतरेंगा में आमजनों, जनप्रतिनिधियों औऱ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। सीएम बघेल अपने दौरे के अंतिम दिन 5 जनवरी मंगलवार को कोरबा और जांजगीर चांपा के विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे।