Share this News
कटघोरा 8 दिसम्बर (KRB24NEWS) : कटघोरा थाना में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है जहां बगदेवा निवासी वासु रात्रे द्वारा पिछले 6 वर्षों से कटघोरा क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध स्थापित कर यौन शोषण करता रहा जब नाबालिग गर्भवती हुई तो वासु रात्रे ने शादी करने से मना कर दिया, जिस पर नाबालिग द्वारा कटघोरा थाना में वासु रात्रे के करतूत की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई.
कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम बनाकर वासु रात्रे की तलाश शुरू की. 7 नवम्बर को मुखबीर की सूचना पर कटघोरा पुलिस बगदेवा में वासु रात्रे को उसके ही घर से गिरफ्तार किया. जहां पूछताछ में वासु रात्रे ने अपराध को स्वीकार किया. कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने वासु रात्रे पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए 376 भादवि, पॉक्सो एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.