Share this News
कोरबा/ पाली – 2 दिसंबर ( KRB24NEWS ) : पुलिस थाना पाली द्वारा बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम और ग्रामीणों को इससे बचाने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
पाली पुलिस थानांतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं मुख्य मार्ग के गांव की मुख्य जगहों पर पोस्टर के माध्यम से अपराधों, साइबर क्राइम आदि प्रकार के घटनाओं के बारे में जन जागरूकता लाई जा रही है। पोस्टर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के हो रही घटना, दुर्घटना, साइबर क्राइम, बैंक ठगी, आदि के बारे में ग्रामीण अंचलों से लेकर शहर तक के स्थानों में पाली पुलिस के द्वारा पोस्टर चस्पा कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने अभियान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि धोखाघड़ी से संबंधित बैंक के बारे में, नौकरी की ऐसी पेशकश से बचें जिसमें आपको पैसा जमा करने के लिए कहा जा रहा हो, ई-मेल की उत्पत्ति ओरिजिनल का सत्यापन किए बिना स्पैम मेल का जवाब ना दें, व्यक्तिगत मेल आईडी से प्राप्त मेल पर विश्वास ना करें।कोई भी वैध जॉब ऑफर कंपनी के पंजीकृत ईमेल से भेजे जाते हैं। उस नौकरी जॉब की पेशकश पर भी विश्वास ना करें। ऐसे में सावधानी ही सुरक्षा है। अपने फेसबुक अकाउंट को कलोनिग से कैसे बचाएं । अपनी फ्रेंड लिस्ट को पब्लिक से छिपा है अपने प्राइवेसी सेंटर का सही तरह से उपयोग करें ,आपका प्रोफाइल जनता को कैसा दिखता है उसकी जांच करें ,अजनबीयों के फ्रेंड रिक्वेस्ट को इग्नोर डिलीट करें। किसी अजनबी को अपना एटीएम कार्ड का 16 डिजिट नंबर सीवीवी नंबर 3 डिजिट 6 डिजिट ओपीडी ओटीपी वन टाइम पासवर्ड नंबर किसी को फोन करना बताएं। बैंक द्वारा फोन से ऐसी जानकारी नहीं मांगी जाती है। कोई भी बैंक आपसे बैंक अकाउंट डेबिट क्रेडिट कार्ड डिटेल सीवीवी नहीं पूछते।