Share this News
रायपुर 26 नवम्बर ( KRB24NEWS ) : एम्स में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। आत्महत्या की कोशिश में उसे गंभीर चोटें आई है। मरीज को तुरंत उपचार के लिए ICU में भर्ती किया गया।
जानकारी के अनुसार जांजगीर निवासी कोरोना संक्रमित 55 वर्षीय मरीज को उपचार के लिए रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। हालात में सुधार होने के बाद मरीज को आज ही ऑक्सीजन से हटाया गया था। इस बीच दोपहर में मरीज ने अज्ञात कारणों के चलते जान देने के इरादे से दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
आनन-फानन में गंभीर हालत में उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। मरीज के सुसाइड की कोशिश से एम्स में हड़कंप मच गया। इस मामले में अभी तक डॉक्टरों का बयान सामने नहीं आया है।