Share this News
रायपुर (KRB24 News) : छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो जाएगी। इसे लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। वहीं, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने 27 नवंबर से किसानों को टोकन देने की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में धान खरीदी बड़ी चुनौती है।
सभी को खरीदी केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। सेनेटाईजर की व्यवस्था होगी। मंत्री ने आगे कहा कि संख्या के हिसाब से किसानों को टोकन देंगे।
बता दें कि मंत्री अमरजीत भगत धान खरीदी की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ हाल ही में बैठक की थी। जिसमें अधिकारियों को धान के अवैध परिवहन पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं।