Share this News

रायगढ़ (KRB24 News) : जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने 20 दिसंबर तक धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया है. जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में अगले आदेश तक रात के 10 से सुबह 9 तक पूर्णतया कर्फ्यू जारी रहेगा. नगरीय निकाय क्षेत्रों में 4 या 4 से अधिक व्यक्ति एक जगह पर इकट्ठे नहीं हो सकते. सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक जितने भी काम होंगे, उनमें कोविड-19 के बचाव के लिए जारी नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा.


जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार से पार हो चुकी है. संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 200 से ऊपर है. तेजी से बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया है. लगातार बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. रायगढ़ में 17 हजार 284 मरीजों की अब तक पहचान हो चुकी है. सोमवार को जिले में 168 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 14 हजार 642 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का हाल

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.22% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 89.05% है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर248045141
बिलासपुर128013959
दुर्ग119018277
राजनांदगांव129014657
बालोद12116455
बेमेतरा5003453
कबीरधाम4214679
धमतरी7905811
बलौदाबाजार6716573
महासमुंद8705532
गरियाबंद4713268
रायगढ़168017284
कोरबा196212244
जांजगीर-चांपा157114854
मुंगेली2803397
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही80742
सरगुजा9705487
कोरिया7913594
सूरजपुर2203959
बलरामपुर1502533
जशपुर4802459
बस्तर1807034
कोंडागांव1704081
दंतेवाड़ा1515323
सुकमा303550
कांकेर5705161
नारायणपुर301854
बीजापुर903739
अन्य61361
टोटल206110225497

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *