Share this News

रायपुर (KRB24 News) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस की बढ़ते संक्रमण और इसे लेकर किए जा रहे उपायों पर मंगलवार को समीक्षा बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. इस दौरान पीएम और सीएम भूपेश बघेल के बीच कोरोना संक्रमण की स्थिति और उससे निपटने के उपायों को लेकर चर्चा होगी.

पीएम मोदी दो चरणों में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. पहले चरण में ज्यादा प्रभावित राज्य के मुख्यमंत्रियों से चर्चा होगी. इस दौरान वैक्सीन को लेकर भी पीएम मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2 लाख 23 हजार के पार हो चुका है. तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से फोन पर बात भी की थी. CM बघेल ने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी. CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, यहां मरीजों के उपचार और आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं जैसे कई मुद्दों के बारे में जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीन के संबंध में डॉक्टर हर्षवर्धन को बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में विभाग ने वैक्सीन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. जिसके बाद मंत्री हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री बघेल को आश्वस्त किया है कि छत्तीसगढ़ के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *