Share this News

भोपाल 20 नवम्बर ( KRB24NEWS ) : मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार एक बार फिर से लॉकडाउन का फैसला ले सकते है। इसे लेकर आज दोपहर अहम बैठक होगी। बैठक को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री आज लॉकडाउन पर फैसला ले सकते हैं।

इसे अलावा बाजारों का समय नए सिरे से तय किया जा सकता है। वहीं अन्य ​विषयों को लेकर भी गृहविभाग आज गाइडलाइन जारी करेगा। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज अधिकारियों से चर्चा करेंगे। गृहमंत्री ने लव जिहाद को लेकर भी बयान दिया। कहा कि हम लव के विरोधी नहीं, लेकिन जो लव जिहाद की ओर ले जाए ऐसे जिहाद के विरोधी हैं।

राजधानी में फिर बढ़े कोरोना के केस

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राजधानी भोपाल में एक दिन में सबसे ज्यादा 381 नए मरीज मिले। एक दिन में अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा दिवाली के बाद सामने आया है। जिसके बाद यही कहा जा रहा है कि शहर में कोरोना की दूसरी फेस शुरू हो गई है। वहीं ​फिर से सरकार लॉकडाउन पर विचार कर रही है। दूसरी ओर स्वास्थ्य महकमा कोरोना को लेकर फिर से सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए मैदान में उतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *