Share this News

सिंगरौली (मध्यप्रदेश) 18 नवम्बर ( KRB24NEWS ) : कोल् इंडिया की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अमलोरी क्षेत्र में मंगलवार को डी 475-5ई0 890 एचपी डोजर का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। श्री सिन्हा ने टीम अमलोरी के मशीनी बेड़े में नया डोजर शामिल होने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि इस नए डोजर के आने से अमलोरी क्षेत्र को उत्पादन एवं उत्पादकता के सभी मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी तथा उचित तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से इन सभी मशीनों का रखरखाव भी हो सकेगा। उन्होंने एल – टी की टीम को एनसीएल में 100 वीं मशीन सफलतापूर्वक देने के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) बिमलेन्दु कुमार, निदेशक ( तकनीकी/संचालन) डॉ. अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त) आरएन दुबे , निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना ) एसएस सिन्हा, अधिकारी संघ के प्रतिनिधि के रूप में सर्वेश सिंह के साथ विभिन्न क्षेत्रों एवं मुख्यालय के महाप्रबंधक , श्रमिक संघ के प्रतिनिधि तथा एल – टी टीम के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

तरुण मिश्रा…कोरबा