Share this News

रायपुर (KRB24 News) : विज्ञापन एजेंसियों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। भोपाल, रायपुर और बिलासपुर के सभी संस्थानों पर आईटी ने दबिश देकर जांच शुरू कर दी है।
जबलपुर, नागपुर और भोपाल से आए करीब 30 अफसरों की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।
30 से ज्यादा अफसरों की ये कार्रवाई टैक्स चोरी का लग रहा है। बहरहाल जांच पूरी होने पर ही टीम मीडिया को इसकी जानकारी देगी।